अर्जुनी। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण योजना सुशासन त्यौहार समाधान शिविर की एक कड़ी के रूप में आमजन एवं सरकार को एक साथ करीब लाकर शासन के सभी महत्वपूर्ण संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ वास्तविक हितग्राहियों एवं लाभार्थियों तक अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचाने को लेकर संध्या चौपाल का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायतो में किया जा रहा है और इस संध्या चौपाल में सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी भी दे रहे हैं जिससे अब सरकार एवं आम नागरिकों के बीच सीधा संवाद भी हो रहा है। जिला एवं जनपद प्रशासन की दिशा निर्देशानुसार ग्राम पंचायत भरुवाडीह में सुशासन दिवस संध्या चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच नरेंद्र कश्यप उपसरपंच भाव सिंह जांगड़े पटवारी नरेश बंजारे प्रधान पाठक श्याम ध्रुव पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा एवं उपस्थित ग्रामीणों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके पश्चात् सभी विभाग प्रमुख द्वारा अपने-अपने विभाग के माध्यम से संचालित सभी अतिमहत्वाकांक्षी एवं महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम जनों को दिया गया। इसी बीच ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र के प्रतिभावान एवं होनहार छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कक्षा पहली से लेकर कक्षा 12वीं तक सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर माता पिता का नाम रोशन करने वाले एवं शाला परिवार एवं ग्राम पंचायत को गौरवान्वित करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र मेडल शील्ड एवं पेन देकर सम्मानित किया गया।
ग्राम पंचायत द्वारा की गई पहल एवं भव्य प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम होने के कारण ग्रामीणों ने भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं ऐसे कार्यक्रम के लिए ग्रामीण एवं पालकों द्वारा ग्राम पंचायत की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। इस सम्मान समारोह एवं संध्या चौपाल के सफल आयोजन में सरपंच नरेंद्र कश्यप उपसरपंच भाव सिंह जांगडे सचिव हरिकिशन वर्मा पंच प्रभाकर मिश्रा पुष्पा साहू कविता यादव सूरज बंजारे अनीता यादव टीना बाई ध्रुव कमलेश्वरी यादव अशोक साहू रिखीराम ध्रुव अश्वनी सागरवंशी छविराम डांडेकर सरस्वती सागरवंशी संतोष ध्रुव मनोज भारती हेमंत सागरवंशी रूपेश बंजारे उत्तम बंजारे पंचराम यादव रोजगार सहायक ललिता साहू पटवारी धनेश बंजारे प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्याम ध्रुव पुष्पा ध्रुव निर्मला घृतलहरे कुलेश्वरी वर्मा पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक घनश्याम साहू चंद्रप्रभा लहरे दीपक कोसले सुमन बघेल प्राथमिक शाला पौसरी के प्रधान पाठक अर्चना वर्मा महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर निर्मल वर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा वर्मा फुलेश्वरी यादव डिगेश्वरी तेजराम अशोक साहू केसरी ध्रुव परमेश्वरी ध्रुव का विशेष सहयोग रहा।

- May 23, 2025
सुशासन संध्या चौपाल कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया सम्मान
- by Ruchi Verma