सुस्त अधिकारी / जनप्रतिनिधियों के कारण आज किसानों को नही मिल पा रही है गन्ने की बोनस राशि- रवि चंद्रवंशी

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों की समस्या कम हो ही नही रहा है,इस बार तो हद हो गई कि राज्य सरकार ने बोनस की राशि 2 महीने पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जारी कर दी, परन्तु एक भी किसानों को एक रुपया न मिला कारखाना प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने गए पंडरिया छेत्र के युवा किसान नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि गन्ना उत्पादक किसान जिनको प्रति वर्ष गन्ने की अच्छी उत्पादन के लिए बोनस राशि दी जाती है, जिस राशि को राज्य शाशन द्वारा किसानों को प्रदान करने के लिए 2 माह पूर्व आपको जारी कर दिया गया है, परन्तु दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि आज पर्यन्त तक किसानों को बोनस की राशि नही दी गई है। जिसके लिए मुख्य रूप से कारखाना प्रबंधन जिम्मेदार दिखाई प्रतीत होता है। चंद्रवंशी ने बताया कि कारखाना प्रबंधन द्वारा राजीव गांधी न्याय योजना में किसानों को प्रदत्त राशि, कृषि विभाग की गाइडलाइंस के बाते कहकर जबरन किसानों को बोनस राशि देने से रोका जा रहा है, आज हमने कारखाना महा प्रबंधक राजपूत जी को ज्ञापन के माध्यम से 1 सफ्ताह के भीतर बोनस राशि भुगतान कराने का अनुरोध किया है, यदि उक्त तय सीमा पर राशि जारी नही होगी तो किसानों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जावेगा। आज प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी, केशव चंद्रवंशी, गोविंद देवांगन, मालिक राम, कमलेश, चंदकुमार,विनय साहू, रघुनाथ साहू, मनोहर, सत्तू राम, राहुल सहित किसान भाई उपस्थित रहे।