दुर्ग । दुर्ग सम्भाग के 32 कुराश खिलाड़ियों ने कसडोल में 20 से 23 अक्टूबर तक राज्यस्तरीय शालेय कुराश प्रतियोगिता में भाग लेते हुए सर्वाधिक पदक अपने नाम किये साथ ही साथ सभी वर्गों में ओवरऑल चैंपियन भी दुर्ग सम्भाग के ही खिलाड़ियों के हाथ आया , इस तारतम्य में छत्तीसगढ़ शासन के लोक गृह एवम लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कुराश खिलाड़ियों को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की , इस अवसर जितेंद्र साहू , अरुण सिसोदिया ,आदित्य सिंह बैजनाथ गुप्ता उपस्थित थे।
- November 8, 2021