तांदुला जल संसाधान संभाग दुर्ग अंतर्गत सिंचाई निरीक्षण गृह अंडा का गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया लोकार्पण

अंडा । तांदुला जल संसाधान संभाग दुर्ग सिंचाई निरीक्षण गृह अंडा का जीर्णोद्धार कार्य लागत राशि 35 लाख रुपये का लोकर्पण प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा किया गया।

नवनिर्मित विश्राम गृह का मंत्री साहू ने विधि विधान के साथ पूजन अर्चना कर और फीता काट कर जनता को समर्पित किया। लगभग 35 की लागत से निर्मित यह विश्राम गृह हरियाली के बीच अत्यंत ही सुंदर बनाया गया है।

इस विश्राम गृह में रूम, मिटिंग हाल, क्रांफ्रेंस रुम, एक हाल आदि बनाये गए है।विश्राम गृह के लोकार्पण के पश्चात गृहमंत्री ने पूरे परिसर का निरीक्षण भी किया। । समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह विश्राम गृह हरियाली के बीच मनोरम स्थान पर स्थापित है। इस अवसर पर प्रमुख रूप जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेंद्र यादव, युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार,पूर्व सभापति केशव बंटी हरमुख , प्रदेश महासचिव जितेंद्र साहू,जिला पंचायत कृषिसभापति योगिता चन्द्राकर, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, जनपद सदस्य मनीष चन्द्राकर, जिला किसान अध्यक्ष पुकेश चन्द्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार सेन,सरपँच ग्राम पंचायत अंडा उमादेवी ,विधयाक प्रतिनिधि डॉ पिलेश्वर साहू, प्रदीप चन्द्राकार ,जल संसाधन उप अभिंयता अरुण बघेल , आनंद मुर्ती झा अनुविभागी अधिकारी धमधा, विभा देवागंन उप सहायक अभिंयता, सिंचाई निरिक्षक ललित साहू राधेश्याम गिरी,खिलावन साहू,कुंजलाल देशमुख , पूर्व पानी पंचायत अध्यक्ष तिलक राम चन्द्राकर, सेवा नियुक्त पटवारी बी एल बघेल, शीलु चन्द्राकर सहित स्टॉप गण उपस्थित थे।