संजय साहू
अंडा। गुण्डरदेही ब्लॉक विधान क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओडासकरी के लोग एक — एक बूंद पानी के लिए तरस रहे, पी. एच .ई. विभाग के लापरवाही के वजह से आज भी टंकी निर्माण अधूरा पढा है, जबकि गांव में पानी की भारी समस्या है जनप्रतिनिधियों ने कई बार अवगत कराया, जनपद सदस्य अनिल सोनी के द्वारा कई बार विभाग में पानी के विषय में बात रखा आश्वासन देकर टाल , मटोल कर देते हैं, यहां तक जिला पंचायत सदस्य नीतीश मोंटी यादव एवं संध्या भारद्वाज जी को लेकर जनपद पंचायत गुंदरदेही में गया था , एवं विभाग के अधिकारियों से बात किया ई. ई .सर बालोद से भी बात किया, अप्रैल माह में पानी चालु हो जायेगा बोले थे,उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, देश के प्रधानमंत्री चाहते हर घर जल हर घर नल हो विभाग की लापरवाही के वजह से अब तक ग्रामीणों को पानी नही मिल रहा है। ग्रामीणों जन बहुत आक्रोस मे है ,, 1हफ्ता के अंदर यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्राम समिति एवम पंचायत प्रतिनिधी मिलकर, चक्काजाम करने का योजना बना रहे है। जिसका संपूर्ण जवाबदारी पी. एच .ई .विभाग का रहेगा।

वर्सन
जनपद सदस्य अनिल कुमार सोनी
ने कहा कि ग्राम पंचायत ओडासकरी में एक एक बूंद पीने का पानी के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण जन कई बार आवेदन पत्र दे देकर थक गये जनप्रतिनिधि लोग कोई अधिकारी इस गांव के लिए ध्यान नही दे रहे हैं। इस समस्या को लेकर समस्त ग्रामीणों ने बहुत जल्दी चक्काजाम करे का अपील कर रहे हैं।