पाटन। सेलूद से निकलने वाली तर्रा उपमाइनार ग्राम तर्रा के पास टूट गया है। जिससे किसानों के खेत डूबने लगे है। ग्रामीणों ने बताया की चार पांच दिन पहले इस जगह नहर कमजोर है करके सिंचाई विभाग को जानकारी दिया था। लेकिन समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया। बीती रात को यह पूरी तरह टूट गया। पानी बह रहा है। जिसे रोकने के लिए ग्राम तर्रा के किसान आज सेलूद पहुंचे जहां पर उपमाईनर में जा रहे पानी को बंद किया गया।
