नगर पालिका में आयोजित हुई टास्क फोर्स समिति की बैठक, व्यक्तिगत ऋण के 50 केस का अनुमोदन

राकेश सोनकर

कुम्हारी । दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत शुक्रवार को टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें व्यक्तिगत ऋण के 50 केस का अनुमोदन किया गया। इन सभी केसों को संबंधित बैंकों को भेजा जाएगा साथ ही हितग्राही का खाता जिस बैंक में खुला होगा उसका प्रकरण उसी बैंक में भेजा जाएगा। 15 दिवस के भीतर बैंक केस का निराकरण भी किया जाएगा अतः संबंधित हितग्राहियों से अनुरोध किया गया है की वे बैंक से समन्वय स्थापित करें। उक्त जानकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा द्वारा दिया गया उन्होंने बताया की पिछले हफ्ते कैंप का आयोजन किया गया था प्राप्त ॠण के प्रकरणों को बैंक भेजा जा रहा है भविष्य में भी इसी तरह के लोन कैंप का आयोजन पुनः किया जा सकता है हितग्राही सामान्य दिवसों में भी नगरपालिका के दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन शाखा में आकर श्रीमती सुधा वर्मा एवं श्रीमती दीप्ति गुप्ता से संपर्क कर इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।