पाटन। रायपुर से मजदूरी कर बाइक से घर जा रहे बोरेंदा के दो युवक पर टाटा एस छोटा हाथी ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे की दोनो युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसका इलाज पाटन अस्पताल में चल रहे है। जानकारी के मुताबिक
दिनांक 28.11.2022 को गोपी निषाद अपने साथी बलराम निषाद के मोटर सायकल में पीछे बैठ कर टाटाबंध रायपुर से छत ढलाई का काम कर रात्रि 9.30 बजे वापस अपने गांव बोरेंदा आ रहे थे ।मोटर सायकल क्रं CG07BV4974 को बलराम चला रहा था। रात्रि करीबन 10.30 बजे ग्राम सिकोला मेन रोड मोड के पास पहुंचे थे । तभी उसी समय पाटन तरफ से आ रहे छोटा हाथी वाहन का चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये बिना हार्न दिये लाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया और वाहन खेत में जा घुसा । एक्सीडेंट करने से गोपी और बलराम मोटर सायकल सहित गिर गये गए।जिससे उसके सिने में तथा बलराम निषाद के माथा,सिर, चेहरा, कान ,दोनों हाथ पैर में चोट लगा एवं मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया है। पीछे पीछे आ रहे गांव के मजदूर साथी मनहरण निषाद , कन्हैया साहू ,धनेश्वर साहू एवं भागवत निषाद उन दोनो उठाये है तब वे एक्सीडेंट किये वाहन छोटा हाथी के पास अपने दोस्तों के साथ जाकर देखा वाहन का नाम टाटा एस एवं नंबर CG04 NL 2061 लिखा हुआ है ।

- November 29, 2022
मजदूरी कर घर लौट रहे दो मजदूर को टाटा एस छोटा हाथी ने अपने चपेट में लिए, घायल का इलाज पाटन अस्पताल में जारी
- by Balram Yadu