अंडा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विनायकपुर में टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह प्रतियोगिता भारत की सबसे प्रतिष्ठित निबंध प्रतियोगिता है हर साल देश भर के 400 से अधिक शहरों के स्कूलों में आयोजित की जाती है यह युवाओं को प्रेरित करने और राष्ट्र निर्माण की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टाटा समूह द्वारा की गई प्रमुख पहलू में एक विनायकपुर में यह कार्यक्रम टाटा बिल्डिंग इंडिया के कार्यकर्ता विनय चंद्राकर ,यज्ञेश चंद्राकर द्वारा आयोजित किया।
जो शाला प्राचार्य मनजीत सिंह राजपूत के निर्देश में प्रभारी प्रेमलता योगी देवांगन द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन 22.07.2024 को किया गया जिसमे शाला से 21 विद्यार्थी शामिल हुए निबंध प्रतियोगिता का परिणाम 01.08.2024 को जारी किया गया जिससे प्रथम भावना निर्मलकर ,द्वितीय तृप्ति दिल्लीवर ,तृतीय प्रतीक्षा ठाकुर रहे।सभी विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किए गए कार्यक्रम में शाला के शिक्षकगण भारतेंद्र गंगराले ,सरस्वती उमरे,रोहित देशमुख,देवश्री साहू ,शैलेंद्र साहू पूर्णिमा कोसले ,मालती साहू ,ममता तिवारी ,उषा ठाकुर ,लीला जोशी मीनाक्षी नेताम , गुलशन चंद्राकार,व संकुल समन्वयक किशोर दिल्लीवार, दीपमाला यादव, तरुण साहू एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
