धूप में काली हो जवोगी कहकर मारा ताना, फिर पति पत्नी पहुंचे गए , पति पत्नी से किया गाली गलौच, मनरेगा कार्य के दौरान वाद विवाद ,जाम गांव आर थाना क्षेत्र का मामला


पाटन। ब्लॉक के ग्राम खोला में मनरेगा कार्य के दौरान दो महिलाओं ने आपसी विवाद का मामला प्रकाश में आया है। इसकी सूचना जामगांव आर थाना में आवेदक देवश्वरी कोसरे 38 साल ने दी है। आवेदक के द्वारा दी है थाना में जानकारी के मुताबिक वे ग्राम खोला में रहती है। दिनांक 11.05.2024 के करीबन 12.00 बजे के आसपास गांव में मनरेंगा कार्य करने गई थी उसी दौरान गांव के पार्वती बांजारे आवेदक को ताना मारते हुए मनरेंगा कार्य काम करने आई हो घर में घुसे रहती थी, गोदी में काम करने आई हो काली हो जाओगी बोल रही थी। जिसे मना करने पर गाली गलौच करते हुए अपने घर पर चली गई । उसके बाद करीबन 01.00 बजे पुन: पार्वती बांजरे अपने पति शैलेंद्र बंजारे दोनों आवेदक के घर का दरवाजा खट खटाते हुए उसे एवं बेटी रीया कोसरे दोनों को मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। मामला दर्ज कर लिया गया है।