टीबी कुष्ठ उन्मूलन अभियान 21 दिसंबर तक चलेगा, पाटन अस्पताल से जागरूकता रथ रवाना, जनप्रतिनिधियों ने हरि झंडी दिखाई

पाटन।1दिसंबर से 21 दिसंबर तक टीबी कुष्ठ विशेष अभियान हेतु प्रचार प्रसार रथ को  नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष श्री भूपेंद्र कश्यप  एवं जनपद उपाध्यक्ष पाटन श्री देवेंद्र चंद्रवंशी जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त अवसर पर  स्वास्थ्य विभाग से डॉ आशीष शर्मा बीएमओ पाटन, श्रीमती पूनम साहू बीपीएम, बीईटीओ श्री बी एल वर्मा एवं चंद्रकांता साहू , पोषण यादव, सुरेखा राठौर, देवकी सिन्हा, नीतेश देवांगन, अशोक देशमुख एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 1 दिसंबर से शुरू हुए विशेष अभियान में स्वास्थ्य विभाग से मितानिन ग्रामों के प्रत्येक घरों में भ्रमण कर टीबी और कुष्ठ के संभावित व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उनकी जांच करवाएंगी जांच में रोग पाए जाने पर उनका ईलाज निःशुल्क किया जाएगा।