शिक्षक चंद्रकांत ने किया अपने पिताजी के जन्मदिवस के अवसर पर न्योता भोजन का आयोजन

दुर्ग। शासकीय प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीतराई,संकुल सेमरिया विकासखण्ड धमधा जिला दुर्ग में लगनशील,कर्मठ सहायक शिक्षक  चंद्रकांत ने अपने पिता स्वर्गीय सावंत राम ठाकुर के जन्मदिवस के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन किया,प्रधामंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अन्तर्गत न्योता भोज के रूप अतिरिक्त पोषक आहार का शासन का योजना जिसके तहत आज प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला के 180 बच्चो को पकौड़ा,खीर , पापड़ अतिरिक्त पोषक आहार के रूप में देकर लाभान्वित किया गया।

शाला परिवार की ओर से चंद्रकांत को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं किए।इस अवसर पर संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल,प्रधान पाठक दीप्ति किरण तिर्की,संतोष कुमार पात्रे,नीलम शशि कुजूर, षडानंद देशलहरे,मिथलेश कुमार जायसवाल ,समस्त शाला के कर्मचारी उपस्थित रहे।