ज्ञान ज्योति विद्यालय में हुआ शिक्षक सम्मान व विदाई कार्यक्रम

नगरी,सिहावा,बेलरगांव।शासकीय प्राथमिक ज्ञान ज्योति विद्यालय बरबंधा में शाला प्रबंधन व पालक समिति एवं जन समुदाय के द्वारा हमारे इस कार्यक्रम में शामिल सभी शिक्षकों का सम्मान, नवोदय एवं एकलव्य प्रतियोगी परीक्षा में चयन करने वाले हमारे यशस्वी शिक्षक कृष्ण कुमार कोटेंद्र,हरीश कुमार निर्मलकर सहित सभी शिक्षकों का हमारे जन समुदाय के द्वारा सम्मान किया गया। इसी कड़ी में हमारे विद्यालय में सेवा दे रहे थे  गोविंद राम निषाद सर का विदाई ,रामनवमी के पावन अवसर पर शासकीय प्राथमिक ज्ञान ज्योति विद्यालय बरबंधा के प्रबंधन समिति ,पालक समिति एवं जन सहयोग के द्वारा विदाई का भव्य कार्यक्रम किया गया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित हमारे ग्राम पंचायत बरबंधा के सरपंच श्रीमती रुखमणी मरकाम शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  रमेश कुमार कोर्राम ,उपाध्यक्ष  लोकेश कुमार मरकाम हमारे शिक्षा विद भंवर सिंह कोर्राम और पूर्व सरपंच  डामन सिंह कोर्राम ,ज्ञान ज्योति विद्यालय बरबंधा के प्रधान पाठक खिलावन राम चतुर्वेदी ,सहयोगी शिक्षक रूप सिंह नेताम हमारे सफाई कर्मचारी  रोशन लाल सोरी एवं जन समुदाय की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न किया गया।