सावित्रीबाई फूले शिक्षा सम्मान से सम्मानित हुए शिक्षक

नगरी/सिहावा,बेलरगांव।छात्र व शिक्षक के सर्वांगीण विकास के साथ ही समाज सेवा के लिए संकल्पित संस्था शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ समग्र विकास मंच के तत्वाधान में दुर्ग (छग) में बीते रविवार को आयोजित कार्यक्रम में धमतरी जिले के दो शिक्षको का सम्मान किया गया। एक सादे कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथिगण विजय बघेल सांसद दुर्ग, गजेंद्र यादव, ललित चंद्राकर, निधि चंद्राकर, संजय कुमार मैथिली ने राज्य भर से आए हुए उत्कृष्ट शिक्षकों, पत्रकारो व सामाजिक कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में राज्य स्तरीय सावित्रीबाई फुले शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में शिक्षा व समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के शिक्षिका चंद्रकिरण देवांगन माध्यमिक शाला बोकराबेडा, बेलरगांव संकुल व सोनाली देवांगन शासकीय श्रृंगी ऋषि हायर सेकेंडरी स्कूल नगरी को सावित्रीबाई फूले शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।