शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर ने विद्यार्थियों को वितरित किए आईडी कार्ड

पंडरिया। शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा के शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए आईडी कार्ड वितरित करने की एक महत्वपूर्ण पहल की है। इस पहल के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों को उनकी पहचान के लिए आईडी कार्ड दिए गए हैं, जिससे उनकी शिक्षा और अनुशासन में सुधार हो सके। ऐसी घटनाएं समाज में शिक्षा के महत्व को दर्शाती है।विद्यार्थियों के भविष्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होती हैं।

शिक्षक बांधेकर ने बताया कि आईडी कार्ड विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस पहल से विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी खुशी जताई और इसे एक सराहनीय कदम बताया। इस मौके पर बांधेकर ने उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद या अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इन बच्चों को पानी बॉटल, कंपास बॉक्स और कलर बॉक्स पुरस्कार देकर उनके योगदान और मेहनत को सराहा गया।

इसके साथ ही
नवपदस्थ प्रधान पाठक राजेश पात्रे के द्वारा सभी बच्चों को पेन तथा SMC अध्यक्ष भुवन मरावी द्वारा कक्षा पहली से पांचवी तक प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को कापी और पेन वितरण किया गया।


विद्यालय के प्रधान पाठक राजेश कुमार पात्रे ने भी इस पहल की सराहना की और बांधेकर के प्रयासों की तारीफ की।शिक्षा के स्तर में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भुवन मरावी, पूर्व सरपंच रज्जू सिंह, कपिल श्रीवास, संतोषी यादव, नारद यादव, अजय पंद्राम, अनिल धुर्वे, रामस्वरूप यादव, सुशीला धुर्वे, लक्ष्मी यादव, जुड़ावन धुर्वे, अंतराम यादव, संतोषी यादव, हंसीरानी, यशोदा यादव, मुमताज यादव, शिवबती, ननकी पंद्राम, सुखदेव, मंगल यादव, पालकगण और बच्चे उपस्थित रहे।