बालोद। देर रात सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है की उक्त शिक्षक मतदान की ड्यूटी कर मतदान सामग्री जमा करके वापस अपने घर जा रहा था। तभी बालोद के दल्ली चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक शिक्षक खेलन सिंह पटेल अपने स्कूटी से मतदान की ड्यूटी कर वापस घर जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने स्कूटी क्रमांक सीजी 24 एन 8356 में सवार शिक्षक को अपनी चपेट में ले लिए। बताया जा रहा है की टक्कर से शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। मृत शिक्षक की मतदान केंद्र क्रमांक 38 दिव्यांग मतदान दल में लगी ड्यूटी लगी थी। शिक्षक खेलन सिंह पटेल ग्राम तरौद के माध्यमिक शाला में पदस्थ था । घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। बालोद पुलिस जांच में जुटी है।
