शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक विरेन्द्र चन्द्रवंशी को मिला शिक्षादूत पुरुस्कार

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजनांतर्गत प्राथमिक स्तर पर उत्कृष्ट अध्यापन एवं विद्यार्थियों के शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए शासकीय प्राथमिक शाला गेगड़ा के सहायक शिक्षक विरेन्द्र चन्द्रवंशी को शिक्षादूत पुरस्कार सत्र 2022 से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ऋषि कुमार शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कवर्धा, महेन्द्र कुमार गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम, यू. आर. चंद्राकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कवर्धा, अनिल केशरवानी, अजय चन्द्रवंशी, सतीश यदु, जलेश चन्द्रवंशी, सहारे सर एवं बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी व शिक्षकगण उपस्थित रहे।