पाटन। विकास खण्ड अन्तर्गत सभी विद्यालयों में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सह गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुनिश्चित कराने हेतु सघन निरीक्षण के क्रम में आज श्री टी आर जगदल्ले विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक शाला महुदा, जमराव एवं उच्च प्राथमिक शाला महुदा व जमराव का निरीक्षण किया गया। जहां प्राथमिक शाला महुदा में 2 शिक्षक व उच्च प्राथमिक शाला महुदा में 3 शिक्षक एवं उच्च प्राथमिक शाला जमराव में 2 शिक्षकों की समय पर उपस्थिति नहीं होने के कारण उनके विरुद्ध एक दिवस का वेतन काटने की कार्रवाई की गई।साथ ही संकुल समन्वयक को सभी शिक्षकों की उपस्थिति प्रार्थना सभा में सुनिश्चित हो के लिए निर्देशित किया गया।

- August 12, 2022