मंत्रालय घेराव में ब्लाक व जिले के शिक्षक  हुए शामिल युक्तियुक्तकरण,क्रमोन्नति का जनरल आदेश सहित चार मांगों को लेकर प्रदर्शन


पंडरिया-छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नया सेट अप बनाकर युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है।जिसके विरोध में शिक्षक साझा मंच के बैनर तले बुधवार को राजधानी रायपुर में धरना प्रदर्शन कर मंत्रालय का घेराव किया गया ।जिसमें ब्लाक सहित जिले से सैकङो शिक्षक शामिल हुए।राजधानी रायपुर में प्रदेश भर से करीब 25 हजार शिक्षक शामिल हुए।ज्ञात हो कि शासन द्वारा प्रत्येक प्राथमिक शाला में केवल दो शिक्षक तथा मिडिल स्कूल में चार शिक्षक रखते हुए शेष शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया जा रहा हूं।जिसके तहत अब प्राथमिक शाला में दो तथा मिडिल में चार शिक्षक पदस्थ रहेंगे।पूर्व में प्राथमिक शाला में तीन व मिडिल स्कूल में पांच शिक्षकोँ के होते थे।सभी विद्यालयों में एक शिक्षक कम कर दिया गया है।जिससे आने वाले समय मे शिक्षकों की पदोन्नति व भर्ती नहीं होंगे।इसी को लेकर आंदोलन किया जा रहा है।आंदोलन में 21 संघ का समर्थन रहा।प्रान्त संचालक वीरेंद्र दुबे,संजय शर्मा,विकास राजपूत,कृष्ण कुमार नवरंग सहित सभी संघ प्रमुखों ने संबोधन में बताया कि सरकार द्वारा चुनाव पूर्व मोदी की गारंटी में 54 हजार शिक्षक भर्ती की बात कही गई थी।जबकि सरकार करीब 11 हजार को मर्ज कर दिया वहीं युक्तियुक्तकरण के बहाने प्रदेश में करीब 44 हजार शिक्षक के पद हमेशा के लिए समाप्त किये जा रहे हैं।सभी संघ प्रमुखों ने बताया कि सरकार शिक्षा जैसे मंदिर को बंद कर रही वहीं दूसरी ओर नई शराब दुकानें खोलने जा रही है।सरकार के लिए शिक्षा से जरूरी शराब हो गई है।उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण बच्चो को अच्छी शिक्षा से वंचित कर रही है तथा जो बीएड,डीएड वाले अभ्यर्थियों का रोजगार छीन रही है।
क्या है प्रमुख मांगे-शिक्षकों की प्रमुख मांग में 2008 के सेटअप के अनुसार युक्तियुक्तकरण करने,सोना साहू के आदेश के अनुसार क्रमोन्नति का जनरल आदेश जारी करने,प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन गणना तथा पदोन्नति में बीएड की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग शामिल है।