शासकीय प्राथमिक शाला सेलूद में शिक्षको ने किया नेवता भोज का आयोजन…

पाटन। ब्लॉक शासकीय प्राथमिक शाला मजार चौक सेलूद में  के. सी. आडिल जी ,,(सिविल इंजीनियर मैत्रीकुंज ) ने आज अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर बच्चों को न्योता भोजन कराया । न्योता भोजन में खीर , पुड़ी, जलेबी ,चावल ,दाल , मटर की सब्जी आदि परोसा गया। इसके अलावा बच्चों पेन, पेंसिल भी वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती नीरा वर्मा,जितेन्द्र कुमार ठाकुर, देवेंद्र वर्मा,उपस्थित थे।