दुर्गग्रामीण । शिक्षक कला व साहित्य अकादमी दुर्ग जिला के तत्वावधान में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला दिवस व सम्मान समारोह का आयोजन संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन”आस” के संयोजन में शास.पूर्व माध्य. शाला हनोदा दुर्ग में किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शालिनी रिवेन्द यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, अध्यक्षता डॉ.संगीता सिन्हा संचालक सृजन हास्पीटल भिलाई, विशेष अतिथि तेजराम चंदेल सरपंच हनोदा, जागेश्वरी मेश्राम फिल्म अभिनेत्री, वंदना शर्मा ए.पी.सी., ललित चन्द्राकर महामंत्री भाजपा, सूरज श्रीवास संरक्षक,कौशलेन्द्र पटेल प्रातांध्यक्ष,लक्ष्मी करियारे प्रातांध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,परमानंद देवांगन प्रधान पाठक हनोदा व धर्मेन्द्र कुमार श्रवण मीडिया प्रभारी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में सरस्वती वंदना- तारिणी व साथी, राजगीत-स्नेहलता टोप्पो,शीर्षक गीत-लक्ष्मी करियारे लोकगायिका व सूरज श्रीवास,नृत्य- ज्योति,गीत-हेमांक्षी गजपाल , मैथ्यू सांग तुलिका व साथी, छत्तीसगढी नृत्य- चन्द्रकला व साथी व समापन गीत लक्ष्मी करियारे व सूरज श्रीवास और गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
संस्था पर विचार डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” संयोजक व स्वागत उदबोधन कौशलेन्द्र पटेल प्रातांध्यक्ष, प्रतिवेदन चन्द्रकांत साहू जिलाध्यक्ष ने किया।
विशेष अतिथि ललित चन्द्राकर , जागेश्वरी मेश्राम, वंदना शर्मा ने शिकसा के कार्यक्रम का तारीफ किया।
मुख्य अतिथि शालिनी रिवेन्द यादव ने कही महिलाओ के लिए सम्मान का आयोजन तारीफ के काबिल है।
अध्यक्षता कर रहे डाॅ.संगीता सिन्हा ने कार्यक्रम मे आकर अपनी खुशी जाहिर किये।
इस अवसर पर नारी शक्ति प्रतिभा रत्न सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया जिसमे स्नेहलता टोप्पो सरगुजा, वंदिता शर्मा,प्रीतिचंद्र मल्लिका, सुचिता साहू, ममता अहार, गीता शरणागत, ज्योति गजपाल कांकेर, प्रतिभा त्रिपाठी, मंजुलता श्रवण,संध्या बंजारे,आशा उज्जैनी, विभा सोनी, विभा,नैना वर्मा, प्रज्ञा सिंह,नीता त्रिपाठी, रूपा साहू, संध्या पाठक, संगीता चन्द्राकर, मनीषा देशमुख, किरण शर्मा, श्वेता दुबे , पी.व्ही संजना, सरोजनी बघेल, अंजुलता त्रिपाठी,सरस्वती श्रीवास्तव , आर.उमाश्री, निधि जैन, माया मिश्रा, सुनीता जनार्दन ,अनुरमा मिश्रा,निभा रानी मधु, पूनम मौर्य, समीक्षा सिंह, शर्मिष्ठा वर्मा, रश्मि टिकरिया, किरण साहू, हिमलता बंजारे,गायत्री कंवर, विभा गुप्ता ज्ञानेश्वरी मिश्रा,भुवनेश्वरी साहू, भावना राजपूत,सरोजिनी वर्मा सहित उपस्थित शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार मैथिल और रूपा साहू तथा आभार प्रदर्शन प्रज्ञा सिंह ने किया।