बालवाड़ी के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

 पंडरिया-विकासखंड स्तरीय बालवाड़ी प्रशिक्षण पंडरिया ब्लाक में चयनित 42 आंगनबाड़ी केंद्रों के .. को दिया गया।ब्लाक में कुल 42 बालवाड़ी में चयन किया गया है।जिसमें कार्यरत शिक्षकों का ऑफलाइन प्रशिक्षण 16अगस्त से 18अगस्त तक शासकीय प्राथमिक रघुराज कन्या में दिया गया।प्रशिक्षण में विकास खंड शिक्षा अधिकारी जी पी बनर्जी एवं बीआरसी राकेश कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में प्रदान किया गया।जिसके मास्टर ट्रेनर धर्मराज साहू,दिव्या,गजेंद्र,भारती पाल ने शिक्षकों को बालवाड़ी में बच्चों के शिक्षण प्रक्रिया व गतिविधि के संबंध में जानकारी प्रदान की। एससीईआरटी रायपुर से डॉक्टर जया भारती चंद्राकर सहायक अध्यापक तथा अस्मिता मिश्रा व्याख्याता ने प्रशिक्षण का निरीक्षण कर उचित मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही डाइट कबीरधाम से नकुल कुमार पनागर व्याख्याता कवर्धा द्वारा उक्त बालवाड़ी प्रशिक्षण के संबंध में अनेक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।