पंडरिया । 18 माह के कोरोना काल मे सभी विद्यालय बन्द थे। जिसकी वजह से स्कूली बच्चों के सीखने में बेहद कमी आई है। इस कमी की भरपाई करने के लिए अर्थात बच्चों की भाषाई दक्षता और गणितीय कौशल के विकास के लिए सरल कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तर पर संकुल समन्वयकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो प्रशिक्षण उपरांत अपने संकुल के विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।
मास्टर ट्रेनर अस्लम खान, रोशन सिंह कौशिल व विवेक शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम सरल टूल्स के माध्यम से कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों का स्तर चिन्हित किया जाएगा।फिर बच्चों को विभिन्न रोचक गतिविधियों से उनके सीखने के स्तर के अनुरूप सिखाया जाएगा। कक्षा तीसरी से पाँचवी के बच्चों को सीखने के क्रमानुसार क्रमशः लाल घर, नीला घर एवं हरे घर मे रखकर उपचारात्मक शिक्षण प्रदान किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में 38 संकुलों के शैक्षिक समन्वयक उपस्थित थे।