दुर्ग । छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु, मुख्यमंत्री, मंत्री तकनीकी शिक्षा एवं सचिव को संबोधित इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज में आनलाइन कक्षाएं एवं एक तिहाई कर्मचारियों को कार्यलय में उपस्थित होने के लिए ज्ञापन ईमेल से सौंपा गया था। परंतु तकनीकी शिक्षा विभाग ने अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया। एक ओर, छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के नियंत्रण हेतु राज्य शासन द्वारा मंत्रालय एवं समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालय में शासकीय कार्य संचालन हेतु सामान्य प्रशासन विभाग ने पत्र क्रमांक एफ 1-2/ 2020/ 1-5, नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 10-1- 2022 के द्वारा मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों के संचालन में एक तिहाई कर्मचारियों को कार्यलय में बुलाने हेतु निर्देश दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ 1-2/2020/1-5 नवा रायपुर दिनांक 11-1-2022 द्वारा मंत्रालय एवं समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालयों के संचालन हेतु वर्क फ्राम होम से कार्य करने की अनुमति दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने भी कोविड 19 महामारी के संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालयो एवं महाविद्यालयों में आनलाइन कक्षाएं एवं एक तिहाई कर्मचारियों को कार्यलय में बुलाने हेतु दिनांक 13 जनवरी को आदेश जारी कर दिया, परंतु तकनीकी शिक्षा विभाग ने इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक संस्थाओं में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा आनलाइन कक्षाओं के संचालन हेतु अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया। जिससे अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र असमंजस की स्थिति में है। संघ ने शासकीय तकनीकी कालेजों में कक्षाएं आनलाइन एवं एक तिहाई कर्मचारियों के साथ वर्क फ्राम होम के लिए आदेश जारी करने का अनुरोध किया है।