पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में रही तीजा पोरा तिहार की धूम…छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार है हमने इसे हर साल धूमधाम से मनाया है : भूपेश बघेल

रायपुर।प्रदेश भर में सोमवार को पोला तिहार धूमधाम से मनाया गया।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में भी तीजा पोरा तिहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से महिलाएं शामिल हुई ।

इस अवसर पर श्री बघेल ने कहा कि पोला हमारा पारंपरिक त्योहार है इसमें बैल को सजाया जाता है बैल दौड़ कराया जाता है छोटे छोटे बच्चे मिट्टी से नदिया बैल बनाकर खेलते हैं लड़किया चुकिया जाता से खेलती है।इस त्योहार को हमने हर साल बड़े ही धूमधाम से मनाया है, तीजा की छुट्टी की शुरुआत भी हमने की थी,।

तीजा में सभी महिलाएं अपने अपने मायके चली जाती है इसलिए पोरा तिहार पर ही सभी को बुलाकर आयोजन किया जाता है।