तहसील स्तरीय महिला एवं युवा सम्मेलन व संगोष्ठी 21 अगस्त को साहू सदन केलाबाड़ी दुर्ग में हो रहा आयोजन

दुर्ग । तहसील साहू संघ दुर्गग्रामीण के द्वारा तहसील स्तरीय महिला एवं युवा सम्मेलन व संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21 अगस्त दिन रविवार को साहू सदन केलाबाड़ी में रखा गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे अध्यक्षता जिला अध्यक्ष साहू संघ नंदलाल साहू,अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री रमशीला साहू पूर्व मन्त्री जागेश्वर साहू ,पूर्व विधायक डॉ दयाराम साहू, पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड दीपक साहू , अध्यक्ष तहसील साहू संघ दुर्ग शहर पोषण साहू,अध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन दिनेश साहू,अध्यक्ष तह साहू संघ पाटन श्यामलाल साहू उपस्थित रहेंगे। तहसील साहू संघ के महासचिव उमाशंकर साहू ने बताया इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं युवाओं का सामाजिक भागीदारी एवं समाजिक न्याय व्यवस्था एवं संगठन के प्रति जवाबदेही निश्चित करने उद्देश्य के साथ साथ सामाजिक सहभागिता का लक्ष्य है युवाओं और महिलाओं में उक्त लक्ष्य की प्रप्ति एवं सफलता हेतु सभी आठ परिक्षेत्र स्तरीय कार्यशाला का नियमित आयोजन लगभग 2 माह से किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रतिभावान महिला एवं युवा का सम्मान किया जायेगा इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर तहसील साहू संघ के अध्यक्ष पुसऊ राम साहू ,महासचिव उमाशंकर साहू,उपाध्यक्ष सुशील साहू,उपाध्यक्ष दयाराम साहू लगभग 2 महीने से इस कार्यक्रम की तैयारी कर रहे है। इस कार्यक्रम को सफल बानने अधिक अधिक संख्या में आने की अपील किया है। यह जानकारी तहसील साहू संघ दुर्गग्रामीण के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र साहू ने दी।