पाटन। तहसील मानस संघ पाटन जिला दुर्ग छग की अति आवश्यक बैठक भक्त मां कर्मा के विशाल परिसर साहू सदन पाटन में आहुत की गई। बैठक की शुरुआत श्री राम स्तुति एवं मंगल आरती के संग हुई।
सभा का संचालन कर रहे मुरली वैष्णव ने सर्वप्रथम विधिवत तहसील मानस संघ के वरिष्ठ संरक्षक एवं सलाहकार रामनारायण वर्मा का स्वागत अभिनंदन कराया पश्चात टीकाराम साहू अध्यक्ष तहसील मानस संघ पाटन का स्वागत किया गया।
तहसील कार्यकारणी का प्रथम उद्बोधन पुनेश्वर साहू मीडिया प्रभारी द्वारा आज के बैठक की मुख्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिन उद्देश्य के संग तहसील मानस संघ पाटन का गठन हुआ उन्हीं बातों को केंद्र में रखते हुए । उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते मानस संघ की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई जो लगातार अध्यक्षीय नेतृत्व में संपन्न होती रही । प्रमुख विषय जिन पर चर्चा हुई उनमें मानस आयोजन समिति ग्रामवार तहसील मानस संघ से संबद्ध होकर एक समरसता बनाए एवं मिलकर कार्य करें । जिसके लिए आयोजन प्रमुख ग्राम के द्वारा तहसील को 1000 रुपए की सहयोग राशि आयोजन समिति के द्वारा देय होगी,,,,यह राशि शक्ति केंद्र एवं तहसील के कोश में विलय होगी जिनसे संघ की मजबूती बने।*
2.मानस मंडलियों का तहसील शक्ति केंद्र में प्रतिबद्धता मतलब पंजीयन
3.भवन निर्माण के कार्य का लगातार मूल्यांकन ,,,एवं निर्देशित भूमि का आवश्यक दस्तावेज के संग वकील तहसीलदार से लगातार कार्यालयीन कार्य,भवन निर्माण संबंधित अधिकारियों से जानकारी ,,,
4.तहसील मानस संघ पाटन की रामकोठी कोश संधारण हेतु ,,,,तहसील से आजीवन सदस्यता लेने हेतु आह्वान ,,,साथ ही वार्षिक सदस्यता शुल्क पदाधिकारियों के द्वारा देय है या नहीं उनकी जानकारी
5.आंशिक रूप से जिस शक्ति केंद्र में सक्रियता नहीं है ,,उन पर विशेष बैठक का आयोजन किया जाना है ,,,,विचार आए,,शीघ्र बैठक का दौर तहसील पदाधिकारी द्वारा प्रारंभ किया जाएगा ,,जिनके लिए शक्ति केंद्र ऐसा स्थान सुनिश्चित करें जहां जनसाधारण उपस्थित हो,,विशेष कर सेलूद,,खम्हारिया शक्ति केंद्र में पहले बैठक आयोजित होगी*
6 आगामी मानस गोष्ठी की तैयारी,,लोकार्पण के विषय में सूक्ष्म रूप से चर्चा,,,,
आदरणीय तहसील मानस संघ पाटन के अध्यक्ष ने पारदर्शिता पूर्वक सबके समक्ष आय व्यय की जानकारी कोश प्रभारी कोमल साहू जी से विवरण प्रस्तुत कराया। जनप्रतिनिधियों से भेंट कर भवन निर्माण हेतु जो देय संकल्पित राशि की घोषणा है उनकी जानकारी प्रदान की गई,,,साथ ही संघ में मिलजुलकर कार्य हम करें इस बात की अपील आदरणीय अध्यक्ष के द्वारा दिया गया ,,,,
इस अवसर पर भेल चंद्राकर जी अध्यक्ष बेलहारी शक्ति केंद्र, गुलाब साहू , गिरधारी साहू हितेंद्र साहू ने भी अपनी बातें रखी ,,,,,इस अवसर पर तहसील पदाधिकारी सहित शक्ति केंद्रों के पदाधिकारी सदस्य गण उपस्थित रहे ,,कार्यक्रम का आभार श्री थानू राम देवांगन ने किया
बैठक समाप्ति के बाद तहसील साहू संघ पाटन के प्रमुख दिनेश साहू ,एवं गंगादीन साहू सहित पूरे मानस पथिक द्वारा वीर जवानों को नमन कर ,,,उनकी शौर्य पराक्रम जिनके आगे भी अकड़बाज पाकिस्तान घुटने टेके इस दृश्य को देशभक्ति पंक्तियों के साथ तिरंगा ऊंचा कर वीर सैनिक को सलाम किया गया ,,,।

- May 19, 2025
तहसील मानस संघ की बैठक, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, आपरेशन सिंदूर की सफलता पर सैनिकों को किया सलाम
- by Ruchi Verma