तहसीलदार पुलिस बल के साथ पहुंचे अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने लेकिन बैरंग लौटे, पंचों व ग्रामीणों में आक्रोश, sdm कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए ग्रामीण, पढ़िए पूरी ख़बर

रिपोर्टर ,गुलाब यादव

बड़ी खबर जशपुर जिले के बगीचा से आ रही है, जहां एसडीएम कार्यालय के सामने ग्राम पंचायत घोघर के पंच और ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं। चूंकि अब तक रात हो चुकी है पर प्रशाशन का कोई अमला नही पहुँचा है।

दरअसल वाकया यह हुआ है कि ग्राम पञ्चायत घोघर के 17 पांचों ने सरपंच के ऊपर अविश्वास प्रस्ताव लगाया था, जिसका आज चुनाव था, सारा अमला पुलिस दो-दो तहसीलदार के साथ बगीचा और कांसाबेल पुलिस भी चुनाव कराने पहुंची, इसी बीच सरपंच के कुछ लोग आकर विवाद करने लगे। धरने में बैठे ग्रामीणों का आरोप इसी का फायदा उठाते तहसीलदार ने चुनाव स्थगित कह कर चलती बनी, न ही तहसीलदार द्वारा चुनाव कराने की कोशिश ही कि गयी। धरने पर बैठे लोगों का आरोप है कि ऐसा करना प्री प्लानिंग थी। वहीं इनका कहना यह भी है कि अब तक विवाद करने वालों पर किसी प्रकार की भी कोई कार्यवाही नही की गई है। धरना स्थल पर पञ्चायत के 17 पंच सहित कुछ ग्रामीण भी प्रदर्शन में शामिल हैं।