पाटन। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है । आज पाटन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 के लिए मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है। इसके साथ ही दावा आपत्ति भी किया जा सकता है। आज पाटन विधानसभा के सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार प्रकाश सोनी एवं नायब तहसीलदार आलोक वर्मा ने एक साथ नगर पंचायत पाटन क्षेत्र के मतदान केंद्रों में पहुंचकर प्रारंभिक प्रकाशन का अवलोकन किया साथ। बी एल ओ के द्वारा मतदान केंद्र पर मतदाता सूची का पठन भी कराया गया। इसके अलावा अधिकारियों ने बालक उत्तर माध्यमिक विद्यालय जाकर के कक्षा 12वीं में अध्ययनरत बच्चों को भावी मतदाता मानते हुए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया गया। बताया जाता है कि इसी तरह से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पाटन विधानसभा क्षेत्र के अन्य जगहों पर भी चलाया जाएगा जिसमें भावी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा । साथ ही 18 वर्ष होने की स्थिति में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की भी अपील इन सब से किया जा रहा है। तहसील जयप्रकाश सोनी ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर चुनाव पाठशाला लगाकर बीएलओ मतदान करने वाले मतदाताओं का नाम अवश्य रूप से पठन करें।
