सेलूद। अप्रैल का माह लगते ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह 10 बजे से चलने वाली गर्म हवा के कारण आमजन का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लगातार तापमान में प्रतिदिन वृद्धि होते जा रही है। राहगीरों के सूखे कंठ तर करने के लिए निशुल्क प्याऊ सहारा बन रहा है इसी बात को ध्यान में रखते हुए बाजार चौक सेलुद में ग्राम पंचायत सेलुद के द्वारा ग्राम पंचायत सेलुद के पास सार्वजनिक प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया।
शुभारम्भ के मौके पर सरपंच खिलेश बबलू मारकंडे ने कहा कि बढ़ते गर्मी को देखते हुए क्षेत्र के लोगो को गर्मी से राहत दिलाने ठंडा पानी मिल जाय इसके लिए ग्राम पंचायत सेलुद के द्वारा सार्वजनिक प्याऊ घर का शुभारम्भ किया गया है ।साथ ही सभी लोगों से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में सार्वजनिक प्याऊ घर खोलने का कार्य करे।जिससे राहगीरों को ठंडा पेयजल आसानी से मिल सके बढ़ते गर्मी को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। जिससे राहगीरों को ठंडा पेयजल आसानी से मिल सके। इस अवसर पर सरपंच खिलेश मारकंडे उपसरपंच राकेश साहू पुर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग जवाहर वर्मा मुन्ना साहू राजेन्द्र साहू चुन्नु मानिकपुरी सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
