मंदिर विकास समिति घोघरा कला का बैठक संपन्न

पंडरिया। डडसेना कलार समाज कबीरधाम जिला अंतर्गत स्थित शिव मंदिर घोघरा कला खैरझिटी का वार्षिक पूजन रुद्राभिषेक हेतु बैठक रखा गया।बैठक जानकारी देते मंदिर समिति के सचिव निरंजन जायसवाल ने बताया कि पवित्र सावन माह में प्रत्येक वर्ष तीसरे सोमवार को पूजन होता था। लेकिन इस बार एक दिन पहले हरेली तथा लोरमी में होने वाले शिव कथा प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के कथा होने के कारण इस बार पूजा कार्यक्रम चौथे सोमवार 12 अगस्त को रखा जायेगा।

इस बैठक में  जिला उपाध्यक्ष आत्माराम जायसवाल, अवध जायसवाल,संरक्षक डॉक्टर व्ही पी जायसवाल,धनीराम
पंडरिया परिक्षेत्र के अध्यक्ष, बृजनंदन जायसवाल कोषाध्यक्ष, अशोक जायसवाल, छेदी जायसवाल,नकुल जायसवाल, मंदिर समिति के अध्यक्ष ठाकुर राम,कोषाध्यक्ष जगदीश जायसवाल,बरसाती आदि उपस्थित थे।