कोरबा अंतर्गत लखनपुर में टेनिस बाल क्रिकेट का आयोजन 23 से

कोरबा (कटघोरा) । स्वर्गीय शंभू नागवंशी की स्मृति में लखनपुर (कटघोरा) में लखनपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक किया गया है। लखनपुर के दशहरा मैदान ललमठिया में 23 दिसंबर को प्रतियोगिता का उद्घाटन लक्ष्मण प्रसाद डिक्सेना (विधायक प्रतिनिधि, पाली तानाखार) प्रदीप जायसवाल, जगदीश प्रसाद नागवंशी सरपंच ग्राम पंचायत लखनपुर, मनोज कुमार नागवंशी उप सरपंच ग्राम पंचायत लखनपुर के गरिमामयी उपस्थिति में होगा। इस अवसर पर रघुनंदन जायसवाल मंडल अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा, अजय यादव, पटैत राम नागवंशी, विक्की श्रीवास, मनोज डिक्सेना ,विष्णु यादव, डॉ पवन सिंह, दीपक सारथी, डॉ संतोष जायसवाल, भवानी गोपाल, धन सिंह नागवंशी, मनोज नागवंशी, ऋषि कुमार यादव, राजेश यादव आदि अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रहेगी। इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार ₹51001 द्वितीय पुरस्कार ₹25001 सहित मैन ऑफ द सीरीज ₹5100 के अलावा अन्य व्यक्तिगत आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। इस प्रतियोगिता का समापन 31 दिसंबर को होगा। प्रवेश की इच्छुक टीमें प्रवेश शुल्क ₹5000 जमा कर मोबाइल नंबर 70677 27288 , 6267 967229, 79744 78830 से संपर्क कर अपना स्थान आरक्षित करा सकते हैं।