पाटन। जामगांव (एम) में उम्मीद स्टार इलेवन क्रिकेट टीम के द्वारा आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्यरूप से अनिल चन्द्राकर (विधायक प्रतिनिधि ), सुमित चन्द्राकर (अध्यक्ष युवा कांग्रेस पाटन), सौरभ चन्द्राकर (विधानसभा सचिव युवा कांग्रेस पाटन) एवं उम्मीद इलेवन के साथी खिलेंद्र चन्द्राकर ,राजेश मारकंडे ,विणुकान्त ,बाऊ यादव
उपस्थित रहे ।

- December 29, 2022