जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह जिला जशपुर क्षेत्र के बगीचा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी का मामला सामने आया है। एक घर के बरामदे में रखी बुलेट दो पहिया वाहन को ही चोर ने निशाना बनाया है । आशंका जताई जा रही है की बुलेट के अज्ञात चोरी ने पिक अप वाहन में भरकर ले गया होगा। जिसका चक्का का निशान आसपास देखे जा सकते है।
जानकारी के मुताबिक बगीचा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने बुलेट बाईक लेकर हुआ है। चोरी किए गए बुलेट बाइक का कीमत 2 लाख 68 हजार रुपये की बताई जा रही है,वाहन क्रमांक cg,15,Ec 50 48 चेचिस नम्बर j3a5far2003955 है

दरसअल मामला पंड्रापाठ के चौकी क्षेत्र के चुन्दापाठ का है जहां एक व्यक्ति का बुलेट बाइक को अज्ञात व्यक्तियों ने चुरा लिया है। वाहन खरीदी को लगभग 3 माह ही हुआ था। पुलिस मौके का छानबीन में जुट गई है जांच की जा रही है।।