जम्मू-कश्मीर पहलगांव में आतंकी हमला : रायपुर के कारोबारी भी घायल,परिवार के साथ गए थे छुट्टियां मनाने



रायपुर। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पहलगांव में आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में रायपुर के कारोबारी को भी गोली लगी है। कारोबारी दिनेश मिरानिया पत्नी, बच्चों के साथ जम्मू- कश्मीर घूमने गए थे। दिनेश मिरानिया रायपुर के समता कॉलोनी के निवासी हैं।

उल्लेखनीय है कि, आंतकी गोलीबारी में 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं 1 व्यक्ति की मौत की खबर है। घायलों में एक रायपुर निवासी बताए गए हैं। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है। इलाके में नाकेबंदी कर सर्च ऑपेरशन चलाया जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने मौके पर जाने ऐलान किया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी अपना प्रस्तावित दौरा रद्द कर पहलगाम के लिए रवाना हो गए हैं।