जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 में भारतीय जनता पार्टी ने टेस राम साहू को मैदान में उतारा है ।
टेस राम साहू परिक्षेत्रीय साहू समाज बेल्हारी के अध्यक्ष
और जामगांव आर मंडल के उपाध्यक्ष भी है।
पार्टी ने साहू के ऊपर जताया है भरोसा
क्षेत्र के जनता का आशीर्वाद भी साहू को मिल रहा हैं।
