थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस ने किया मोटर सायकल चोरों का पर्दाफाश

अजीत यादव ब्यूरो मो.9755116815

मुंगेली । पुलिस अधीक्षक मुंगेली डी.आर. आचला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली व एस.डी. ओ.पी. मुंगेली के मार्गदर्शन पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस द्वारा लगातार मुंगेली में हो रहे मोटर सायकल चोरी के अपराधीयों की पता तलास की जा रही थी जिसमे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली सहित अन्य कर्मचारियों की टीम लगातार आस पास के ग्रामों में सतत् पूछताछ कर रही थी सायबर सेल की मदद एवं मुखबिरों के माध्यम से 11जनवरी को थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस टीम को मोटर सायकल चोर दीपक महिलांगे उर्फ छोटू पिता गंगाराम महिलांगे उम्र 19 वर्ष गंभीर महिलांगे पिता कुंजराम महिलांगे उम्र 25 वर्ष दोनो निवासी ग्राम शीतलकुंडा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली को पकड़ने में सफलता मिली है । दोनो चोरो द्वारा मुंगेली एवं आस पास के ग्रामो में मोटर सायकल की चोरियां की जा रही थी पूछताछ के दौरान दोनो चोरो से 2 मोटर सायकल होण्डा एस. पी.125 क्र. सीजी 25 जे 5700 एवं पल्सर क्र. सी.जी. 04 के.डब्लयू 5388 मशरूमा जुमला कीमती 125000/-रुपये बरामद की गई है बरामद हुई मोटर सायकल थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के अपराध क्रमांक 23/22 धारा 379 भादवी एवं थाना फास्टरपुर के अपराध क्रमांक 259/21 धारा 379 भादवि में चोरी गए मोटर सायकल होना पाए जाने से विधिवत कार्रवाई प्रकरर्णो में मशरूका बजाप्ता शुमार कर आरोपियों को न्यायीक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली संजीव ठाकुर ,उप निरीक्षक शिवकुमार कोसरिया . मनोज सिंह ठाकुर .आर अतुल सिंह,गिरिराज सिंह,जलेश्वर कश्यप, भोपसिंह एवं CS थाना फास्टरपुर के सउनि आर.एस. ठाकुर की भूमिका सराहनीय रही है।