थाना कुम्हारी की हाथ लगी बड़ी सफलता, अवैध शराब बेचते युवक पकड़ाए

कल्याणी साहू

कुम्हारी।दुर्ग SP डॉ अभिषेक पल्लव के मार्ग दर्शन पर थाना कुम्हारी झेत्र में नसा के खिलाफ तापडतोड़ कार्यवाही शराब बेचते आरोपी को घेरा बंदी कर थाना कुम्हारी ने धर दबोचा

आरोपी दिनेश कुर्रे पिता भोजराम कुर्रे उम्र 47 साल निवासी रामपुर चोरहा ( कुम्हारी )के खिलाफ लगातार अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना मिल रही जिसको थाना कुम्हारी ने घेराबंदी कर धर दबोचा आरोपी से पूछ ताश करने से अपने गुनह कबुल करने पर अबकारी एक्ट अपराध 14/23 धारा34(2)किया गया जिसमें 59 पौवा मसाला एव एक स्कूटी जप्त किया गया उक्त मामले में आरोपी को केंद्रीय जेल दुर्ग भेजा गया जिसमे महत्वपूर्ण भूमिका छावनी CSP प्रभात कुमार एव कुम्हारी थाना प्रभारी सुधांशु बधेल का रहा।