केशव साहू
छुरिया। सतनाम भवन उद्धघाटन में आयोजित इस समारोह में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चन्दू साहू उपस्थित हुये। जहाँ उन्होंने मनखे मनखे एक समान का संदेस देने वाले बाबा घासीदास की पूजा आराधना कर समाज के लोगो को कई जानकारी दी।गुरु घासीदास समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के ने सर्वप्रथम सतनाम भवन पहुचकर बाबा गुरु घासीदास के तैलय चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा आराधना किया। इसके पश्चात समाज के लोगो से मुलाकात करने मंच पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने विधायक का स्वागत किया। आयोजन के दौरान रितेश जैन,घनश्याम साहू,विपिन यादव, पत्रकार जिला के केशव साहू , गोवर्धन सिन्हा भी विधाईका का पूस्प हार से स्वागत किया गया व समस्त ग्रामवासियो की उपस्थिति रही है!
