क्रान्तिवीर सुखदेव राज की 51 वीं पुण्य तिथि का आयोजन 5 जुलाई को अंडा में,

अंडा। क्रान्तिवीर सुखदेव राज की 51 वीं पुण्य तिथि का आयोजन 5 जुलाई को ग्राम अण्डा में रखा गया है, कार्यक्रम के अतिथिगण मुख्य अतिथि – ललित चन्द्राकर विधायक – दुर्ग ग्रामीण विधान सभा, अध्यक्षता डोमनलाल कोर्सेवाड़ा विधायक – अहिवारा विधान सभा, विशेष अतिथि – सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी कलेक्टर दुर्ग जिला, कनक तिवारी पूर्व महाधिवक्ता छ.ग. उच्च न्यायालय गुलबीर सिंह भाटिया कवि एवं साहित्यकार

जीवन परिचय
क्रान्तिवीर सुखदेव राज का जन्म 07 दिसम्बर 1907 को लाहौर (पंजाब) के खत्री परिवार में हुआ। आपका पैतृक ग्राम गुरुदासपुर जिले का दीनानगर था। प्रारंभिक शिक्षा दीनानगर में तथा इंटरमीडिएट व कालेज (बी.ए.) की पढ़ाई लाहौर में हुई। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान क्रान्तिकारी भगवतीचरण वोहरा के सम्पर्क में आए। बाद में उन्होंने भगत सिंह तथा चन्द्रशेखर आजाद से परिचय कराया। तथा क्रान्तिकारी संगठन हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोशियन के सदस्य बन गये।

देश की आजादी के आन्दोलन में 1500 दिनों तक जेल की सजा काटी। 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद (प्रयाग) के अल्फ्रेड पार्क में चन्द्रशेखर आजाद के साथ अंतिम दिवस साथ में रहे। देश स्वतंत्र होने के बाद आचार्य विनोबा भावे के साथ जुड़ गए और उन्हीं के साथ वर्ष 1963 में दुर्ग आए जहाँ उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए कुष्ठरोगियों की सेवा में लगे रहे। 5 जुलाई 1973 दिन बुधवार को दुर्ग इन्दिरा मार्केट के पास स्थित कुष्ठ सेवा केन्द्र में आपका देहान्त हो गया।

अण्डा ग्राम के इस पवित्र स्थल पर आपका आश्रम था। भूपेन्द्र कुमार वर्मा अध्यक्ष भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ दुर्ग ,बी एल वर्मा, अध्यक्ष, भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला दुर्ग, बी एल गजपाल उपाध्यक्ष, पी आर साहू सचिव, बी के शर्मा, के पी देशमुख भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ, जिला दुर्ग इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक है।