छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 77 वें महाअधिवेशन का शुभारंभ आज…दो दिनों तक पाटन में होगा आयोजन

पाटन।छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का 77वां दो दिवसीय महाअधिवेशन आज से पाटन में होने जा रहा है।महा अधिवेशन 10 और 11 मार्च दो दिनों तक पाटन विश्राम गृह के पीछे स्व भोलाराम कश्यप स्मृति सभा स्थल में होगा। प्रथम दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस करेंगे, वहीं द्वितीय दिवस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम का समापन करेंगे। समाज के केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा उक्त दोनों कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे।

कार्यक्रम की तैयारी में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज के राजप्रधान मेहत्तर राम वर्मा सहित कार्यकारिणी तैयारी में जुटे हुए हैं। आयोजन स्थल पर विभिन्न तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। कार्यक्रम में आज सुबह कलश यात्रा, महापुरुषों के छाया चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया जाएगा तत्पश्चात स्वागत, प्रतिवेदन तथा खुला अधिवेशन सहित रात्रि 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम लहर गंगा का कार्यक्रम रखा गया है।

दूसरे दिन 11 मार्च को महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन व केंद्रीय युवा व महिला सम्मेलन में संविधान संशोधन का अनुमोदन, छात्रवृत्ति वितरण प्रतिभा व विशेष प्रतिभा सम्मान, विशेष अतिथियों का उद्बोधन, सामूहिक विवाह के विवाहित जोड़ों के लिए आशीर्वाद समारोह पश्चात कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

युवाध्यक्ष युगल आडिल ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया है जिसमे 100 यूनिट से ऊपर रक्तदाता यहां पहुंचेंगे। जिसकी पूरी व्यवस्था स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में युवा कार्यकारिणी द्वारा कर दी गई है। इसके साथ ही युवाओं के समाज के प्रति जागरूकता और लगन को देखते हुए कार्यक्रम के लिए अलग अलग विभाग भी बांट दिए गए हैं।