कलश यात्रा और ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ,मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का 77 वां महा अधिवेशन…देखिये फ़ोटो वीडियो

पाटन।छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का 77वां दो दिवसीय महाअधिवेशन कलश यात्रा और ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ।महा अधिवेशन 10 और 11 मार्च दो दिनों तक पाटन विश्राम गृह के पीछे स्व भोलाराम कश्यप स्मृति सभा स्थल में होगा।

आज प्रथम दिवस समाजिक महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा भगवान जग्गनाथ मंदिर प्रांगण से शुरू हुई और पाटन नगर भ्रमण के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंची,सैकड़ो की संख्या में समाज की माताएं एवम बहनें कलश यात्रा में शामिल हुई।
कलश यात्रा की अगुआई समाज के वरिष्ट जनों ने की।
साथ ही युवा टीम के द्वारा डीजे ढोल की धुन में नाचते गाते हुए  कलश यात्रा के आगे आगे कार्यक्रम  स्थल तक पहुंचे।

कलश यात्रा जगन्नाथ मंदिर से कार्यक्रम स्थल पहुंची


कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा एवम अन्य सभी राज के राज प्रधान ने सामाजिक ध्वज फहराया।

आत्मानंद चौक में अतिथियों के द्वारा स्वामी आत्मानंद की मूर्ती पर माल्यार्पण किया गया।

युवाओं की टीम नाचते गाते हुए
अतिथियों द्वारा किया गया ध्वजारोहण