पंडरिया। नगर के महामाया सेवा समिति ने रविवार को गांधी प्रतिमा परिसर की बेतरतीब फैले कचरे की साफ सफाई कर अपने अभियान का 88 वा चरण सम्पन्न पूरा किया।रविवार को समिति के सदस्यों ने स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर मोती शुक्ला के नेतृत्व में गांधी चौक स्थित गांधी प्रतिमा का आस-पास की सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश नगरवासियों को दिया।इस दौरान समिति अध्यक्ष संजय सोनी ,सचिव अभिषेक शर्मा,प्रबन्धक मनेंद्र शांडिल्य जीवन देवांगन पार्षद अनुराग सिंह ठाकुर,पवन कुम्भकार, अनिल सिंह चिंटू ठाकुर, बुध्देश रॉय, देवा चटर्जी, पूर्व पार्षद विजय बर्मन, रिंकू हलवाई,सूरज दुबे ,गोविंद निर्मलकर,स्वच्छता गर्ल्स टीम से राधिका अहिरवार,आरती ,ज्योति,नेहा साक्षी व नगर पंचायत कमांडो दस्ता उपस्थित थे।

