पंडरिया।कवर्धा जिला में सड़क हादसा थमने का नाम नही ले रहा है।रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे 30 में बीजाझोरी के पास रविवार रात खड़ी ट्रक में बाईक सवार जा घूसा।जिससे मौके पर ही युवक का मौत हो गया। मृतक नेतराम ध्रुवे पांडातराई थाना में पुलिस आरक्षक पद पर पदस्थ थे,जो ड्यूटी के बाद वापस अपने घर जोराताल लौट रहे थे।इसी दौरान रात करीब 12 बजे यह घटना हुआ। वहीं मामले की छानबीन करने विभाग के कर्मचारी स्कार्पियो में गए हुए थे। इसी दौरान एक अन्य वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया।जिससे पुलिस की स्कार्पियो वाहन भी जा घूसा जिससे वाहन में सवार 1 एएसआई और 1 आरक्षक घायल हो गये। पुलिस की माने तो ट्रक को लापरवाही पूर्वक सड़क में खड़ा किया गया था, किसी प्रकार की कोई सिग्नल नही दिया गया। जिसके कारण यह पूरा हादसा हुआ है।वहीं सिटी कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

- May 20, 2024