घटना के बाद से फरार छेडछाड के आरोपी चढे पुलिस के हत्थे।आरोपी मनचला पीडिता को घर में अकेली समझकर नाजायज फायदा उठाना चाहता था।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

पंडरिया।पंडरिया थाना में दिनांक 23.जून को प्रार्थिया द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 23 जून को करीब 09-10 बजे पीडिता अपने घर में अकेली थी, उसी समय गांव के पंचराम दिवाकर के द्वारा घर अंदर घूस कर बुरी नियत से पीडिता के हांथ बांह को पकडकर छेडखानी किया है।

जिसकी रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 252/2024 धारा 354,454 भादवि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।जो कि घटना दिनांक से छेडछाड के आरोपी पंचराम दिवाकर घर से फरार चल रहा था।जिसकी पता साजी किया जा रहा था व पतासाजी हेतु मुखबीर लगाया गया था।

मुखबीर की सूचना से सोमवार को घेरा बंदी कर प्रकरण के आरोपी पंचराम दिवाकर पिता शिवप्रसाद दिवाकर उम्र 33 वर्ष निवासी मदनपुर को पकडकर न्यायालय के समक्ष् पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेश्वर कोसरिया, आरक्षक-द्वारिका चंद्रवंशी, प्रभाकर बन्छोर, राजू चंद्रवंशी, म.आर.रतनी मरावी का विशेष योगदान रहा।