पंडरिया।पंडरिया पुलिस ने शुक्रवार को अवैध शराब जप्त किया है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोपिबंद पारा में गंगाराम देवांगन अवैध रूप शराब बिक्री करने शराब रखा है। सूचना मिलने पर पुलिस स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही कर मुखबिर के बताए अनुसार मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा गया।आरोपी गंगाराम देवांगन पिता चमरू देवांगन नगर के गोपीबंद पारा निवासी के घर की तालासी लिया गया।जहां एक सफ़ेद व हरे रंग के दो थैले में 35 पव्वा(6.300 बल्क लीटर)देशी प्लेन शराब जप्त किया गया। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट धारा 34(2) की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में स.उ.नि.पंचराम वर्मा आर.शैलेन्द्र राजपूत, राजू चंद्रवंशी, सूर्यकान्त शुक्ला का विशेष योगदान रहा।
*गांव गांव में बिक रही शराब* -नगर सहित ब्लाक के सभी गांव में अवैध शराब बड़े पैमाने पर बेची जा रही है।नगर के कई मुहल्ले में सुबह से लेकर देर रात तक शराब सरलता से प्राप्त हो जाती है।पुलिस कुछ ही मामलों तक पहुंच पाती है।नगर के अलावा अधिकांश गांवों में दो -तीन जगह शराब मिल रही है।शराब हर जगह उपलब्ध हो जाती है।
