दूर्ग । उतई थाना अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते प्रार्थी एवं परिजन पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उतई टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि 27 अप्रैल को प्रार्थी लक्ष्मण कुमार टंडन ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि 8.30 से 8.40 बजे प्रार्थी उमरपोटी भाठा आंगन बाड़ी के पास प्याउ घर में पानी पी रहा था। तभी निखिल बंजारे पुरानी रंजिश की बात को लेकर अपने पास रखे धारदार चाकू से हत्या करने की नियत से प्रार्थी के दाहिने भूजा, सिर व गर्दन में वार कर चोंट पहुंचाया। घटना को देखकर धनेश्वर जांगड़े एवं ओंकार टंडन बीच बचाव करने लगे तो उन लोगों पर भी चाकू से वार कर दिया। रिपोर्ट पर थाना उतई में धारा 109 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी निखिल बंजारे (18 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है*

- April 29, 2025
युवक पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, उतई पुलिस ने दिखाई तत्परता
- by Jyoti Verma