भिलाई । स्मृति नगर चौकी अंतर्गत शराब दुकान में स्टॉफ को चाकू दिखाकर रंगबाजी करने वाले आरोपी दध्यराज यादव उर्फ मोटू को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी जबरदस्ती दुकान में घुस गया और शराब के लिए पैसे की डिमांड करने लगा। इनकार करने पर स्टॉफ से मारपीट की। कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस ने सूर्या मॉल से लेकर जुनवानी जाने वाले रास्ते और शराब दुकान के पास आरोपी का जुलूस निकाला। फिर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। प्रार्थी साकेत नगर कोहका निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि जुनवानी रोड स्थित शराब दुकान में 7 अप्रैल को ड्यूटी पर दीपक राय, राजा कुर्रे, राकेश साहू व मंजीत साहू मौजूद थे। आरोपी ने दुकान के अंदर घुसकर शराब के लिए पैसे मांगे और मारपीट की।
