को प्रार्थी शत्रुघन लाल उम्र 68 वर्ष दुर्गापारा सुपेला द्वारा थाना सुपेला में रिपोर्ट किया गया कि आरोपी आकाश चौहान उर्फ झटका के विरूद्ध शराब भट्ठी के पास वाद-विवाद कर टूटे शराब की शीशी के कांच को गले में टिकाकर गले से सोने के लॉकेट को छीनकर भाग गया । प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रंमाक 765/2025 धारा 309(4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी आकाश चौहान उर्फ झटका का पता तलाश कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उक्त घटना दिनांक को जुर्म करना स्वीकार किया । आरोपी के कब्जे से सोने के लॉकेट विधिवत जप्त किया गया । आरोपी को दिनांक 01.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, सउनि अजय शंकर अविनाशी, प्र.आर. सुबोध पाण्डे, आरक्षक दुर्गेश राजपूत, सूर्यप्रताप सिंह की सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी–
आकाश चौहान उर्फ झटका उम्र 28 साल निवासी लक्ष्मी नगर सुपेला को

- July 1, 2025
गले से सोने का लॉकेट छीनकर भागने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे से सोने का लॉकेट जप्त
- by Ruchi Verma