कॉलेज में प्रवेश उत्सव धूम-धाम से मनाया गया , छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी

उतई । शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई में आज शनिवार को प्रवेश उत्सव धूम – धाम से मनाई गई।प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा – अर्चना कर की गई।इस दौरान प्राचार्य राजेश पांडे ने प्रथम वर्ष में प्रवेश करने वाले छात्र- छात्राओं को कॉलेज के नियम अनुशासन के संबंध में जानकारी देकर पालन करने के निर्देश दिए।

प्राचार्य ने आगे कहा की छात्र – छात्राओं को पढ़ाई के अलावा समय-समय पर आयोजित खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्य गतिविधियों में भाग लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर कॉलेज के छात्र – छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस दौरान जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सरस्वती साहू ,पूर्व पार्षद नरेंद्र साहू, डा. टी आर यादव, प्राचार्य राजेश पांडे ,सोनू राजपुत ,करन शेन आदि उपस्थित थे।